गोविन्द गुंजन  की कविता “भीतर का सच”

726

  सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री गोविन्द गुंजन  की कविता

 भीतर का सच
———————–
सीपियां जो बीन कर मै रेत से लाया
हर सीप ने कुछ रेत में
टूटे हुए घरौंदो के लिये ही गीत गाया
कुछ सीपियां मौन थी
नदी की धार भी उनके लिये तो गौण थी

ghongha
उंन
की बात सुनने को
मै बहुत देर रूका
उनकी भावनाओं की गहराइयों तक झुका
मैने उनके कानों में जोरो से फूंका कि
वह कुछ बोले
अपना मुह खोले
मगर सीपों ने कुछ नहीं कहा
एक असीम दर्द
मौन रह कर ही सहा
सह्सा मैने देखा
खामोश सीप की आंखों मे
एक आंसू जो बह नहीं सका
अपनी व्यथा कह नही सका
वह अंदर ही जम गया था
भीतर ही भीतर
इस तरह झुका था
कि वह एक मोती बन चुका था.
       

*  गोविन्द गुंजन 

download 16

  • उत्तरायण, 18, सौमित्र नगर, सुभाष स्कूल के पीछे, खंडवा (म.प्र.)
  • खंडवा
  • मध्य प्रदेश
  • [email protected]
  • 94253042665
  • सेवा निवृत.
  • काव्य | उपन्यास | निबंध लेखन
  • प्रथम समांतर नवगीत सम्मान.अखिल भारतीय अंबिका प्रसाद दिव्य प्रतिष्ठा पुरस्कार, म.प्र. साहित्य अकादमी का बाल कृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार, निमाड़ लोक संस्कृति न्यास का संत सिंगाजी सम्मान, अभिनव कला परिषद् भोपाल का अभिनव शब्द शिल्पी सम्मान, एवं हिंदी निबन्ध हेतु निर्मल पुरस्कार.
  • हर अनाम शहीद के नाम “उसने कहा था !”