औदीच्य ब्राह्मण समाज उज्जैन द्वारा कल किया जावेगा श्रावणी उपाकर्म महापर्व का आयोजन

1158

औदीच्य ब्राह्मण समाज उज्जैन द्वारा कल किया जावेगा श्रावणी उपाकर्म महापर्व का आयोजन

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज उज्जैन द्वारा श्रावणी उपाकर्म महापर्व का आयोजन श्री सहस्त्र औदीच्य कोटिलिंगेश्वर महादेव धर्मशाला अब्दालपुरा उज्जैन पर बुधवार को किया जावेगा।
आयोजन समिति के सदस्य पं. शैलेश दुबे व आयुष आचार्य ने बताया की श्रावणी उपाकर्म समिति और अखिल भारतीय औदीच्य महासभा उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में सतत् 8 वर्षों से पंडित राकेश शुक्ल और पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के आचार्यत्व में श्रावणी उपाकर्म का निशुल्क आयोजन किया जाता रहा है।
इस वर्ष भी अब्दालपुरा स्थित श्री सहस्त्र औदीच्य कोटिलिंगेश्वर महादेव धर्मशाला में दिनांक 30/08/23 को प्रातः 7:30 बजे से हिमाद्रि स्नान के साथ महापर्व का शुभारंभ करते हुये गणेश जी और माता अरूंधति का पूजन  अर्चन करते हुये जनेऊ बदली जावेगी जिसके पश्चात हवन के साथ महापर्व का समापन किया जावेगा।