देश में प्रतिदिन लव जिहाद के 40 हजार मामले सामने आ रहें हैं: बोले कालीचरण महाराज!

सभी हिंदूओं को जातिवाद छोड़कर धर्म ध्वजा के नीचे एकजुट होना चाहिए!

608

देश में प्रतिदिन लव जिहाद के 40 हजार मामले सामने आ रहें हैं: बोले कालीचरण महाराज!

Ratlam : मंगलवार को भारत माता के उपासक संत कालीचरण महाराज रतलाम पंहुचे थे उन्होंने मां कालिका माता के दर्शन कर नींबू की माला चढ़ाई। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार जिला संगठन ने दो बत्ती पर गिलोय बेल की माला से महाराज का सम्मान किया।

IMG 20250528 WA0019

संत कालीचरण महाराज ने कहा हिंदुओं को एकजुट होकर जातिवाद और प्रांतवाद छोड़कर धर्म ध्वजा के नीचे एकजुट होना चाहिए। सभी जातियों का मंदिर में प्रवेश होना चाहिए और सभी को साथ मिलकर भोजन करना चाहिए। देश में हिंदू वोटर बैंक बनाने की आवश्यकता है। इससे राजनीति का हिंदू करण भी होगा और नेता हिंदूओं की बात भी मानेंगे। मुस्लिम वोटर इस्लाम के हित में के लिए वोट करते हैं जबकि हिन्दू जातिवाद के लिए!

IMG 20250528 WA0018

बता दें कि संत कालीचरण महाराज भारत माता के उपासक हैं वह ग्राम घटवास में हो रहें गीतांजलि गौ सेवा समिति द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल होने से पहले शाम 6-30 बजे श्री कालिका माता मन्दिर पंहुचे थे जहां उन्होंने मां कालिका माता की पूजा-अर्चना की इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि देश में प्रतिदिन लव जिहाद के 40 हजार मामले सामने आ रहें हैं!

 

कालिका माता मन्दिर में संत उपासकों में गौसेवक दिनेश वाघेला, प्रदेश प्रभारी प्रेम पुनिया, जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, अपार उपाध्याय, रत्नेश विजयवर्गीय, राजेश धाकड़, डॉ उत्तम शर्मा, महेन्द्र सोनी, जयश्री राठौर, संदीप कसेरा, नरेंद्र श्रेष्ठ, अन्य योग सेवकों नगर ने महाराज का आशीर्वाद लिया!