US Visa Interview Halt: ट्रंप प्रशासन का एक और बड़ा फैसला, छात्र वीजा के इंटरव्यू पर लगाई रोक, विदेशी छात्रों की बढ़ेंगी मुश्किलें!

350
US Visa Interview Halt

US Visa Interview Halt: ट्रंप प्रशासन का एक और बड़ा फैसला, छात्र वीजा के इंटरव्यू पर लगाई रोक, विदेशी छात्रों की बढ़ेंगी मुश्किलें!

ट्रंप प्रशासन ने दुनियाभर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों को एक नया निर्देश जारी किया है। ट्रंप प्रशासन ने छात्र वीजा के इंटरव्यू पर रोक लगा दी है।

वाशिंगटन ;अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में आए हैं, तब से उनका प्रशासन लगातार कड़े फैसलों को लेकर सुर्खियों में है। ट्रंप प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। विदेशी छात्रों के लिए अमेरिका में पढ़ाई करना अब और मुश्किल हो जाएगा। ट्रंप प्रशासन ने छात्र वीजा के इंटरव्यू पर रोक लगा दी है।अमेरिका में पढ़ाई की सोच रहे विदेशी छात्रों को एक बड़ा झटका लगा है। इसके तहत ट्रंप प्रशासन ने सभी अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को निर्देश दिया है कि वे नए छात्र वीजा इंटरव्यू फिलहाल न लें। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि प्रशासन विदेशी छात्रों की सोशल मीडिया जांच अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है। मामले में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की तरफ से 27 मई को हस्ताक्षरित एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, तत्काल प्रभाव से छात्र (एफएम) और एक्सचेंज विजिटर (जे) वीजा इंटरव्यू की नई तिथियां तब तक नहीं दी जाएंगी जब तक नई गाइडलाइन जारी नहीं होती।

विदेश विभाग ने साफ की तस्वीर
इस पूरे मामले पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, ‘हम व्यक्तिगत वीजा मामलों के बारे में बात नहीं कर रहे। हम व्यक्तियों के बारे में चुने गए विकल्पों की प्रकृति के बारे में बात नहीं करते। हम जानते हैं कि अमेरिका में आने वाले लोगों की जांच करने की प्रक्रिया को बहुत गंभीरता से लिया जाता है। हम ऐसा करना जारी भी रखेंगे। चाहे आप छात्र हों या पर्यटक, जिन्हें वीजा की जरूरत है, हम उन पर नजर रखेंगे। यह इतना विवादास्पद मामला लग रहा है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए।

 

कौन अमेरिका में प्रवेश ले सकता है ?
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने कहा, ‘हम यहां मीडिया के सामने जो कदम उठाए गए हैं, उनका ब्योरा नहीं बताने जा रहे हैं। जो तरीके हम इस्तेमाल करते हैं, वे शायद थोड़े प्रतिकूल लग सकते हैं, लेकिन यह एक लक्ष्य है। राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो भी साफ कर चुके हैं कि अमेरिकी प्रशासन का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग यहां आएं वे कानून को समझते हों।उनका कोई आपराधिक इरादा नहीं होना चाहिए। वे अमेरिका में योगदान देने वाले हों। प्रवास कितना भी छोटा या लंबा क्यों न हो, यहां आने वाले लोगों का अनुभव बहुत बढ़िया रहा है। उम्मीद है कि लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन इस देश में आने का हकदार है और कौन नहीं।

सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच की जायगी –
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन चाहता है कि हर विदेशी छात्र की सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच की जाए, खासकर उन छात्रों की जो इस्राइल-विरोधी प्रदर्शनों में शामिल रहे हैं। इससे वीजा प्रक्रिया काफी धीमी हो सकती है और अमेरिकी यूनिवर्सिटी को आर्थिक नुकसान भी हो सकता है, क्योंकि वे विदेशी छात्रों पर काफी निर्भर रहती हैं।

French President Emmanuel Macron : पहले थी क्लास टीचर, फिर बनी राष्ट्रपति की पत्नी, अब सरेआम जड़ दिया थप्पड़ !