पैथोलॉजी की भिन्नता रिपोर्ट को कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया, CMHO ने 3 सदस्यीय दल को सौपी जांच

1482

भोपाल : कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने तीन पैथोलॉजी लैब द्वारा एक ही व्यक्ति की जांच रिपोर्ट अलग-अलग देने पर 3 सदस्यीय जांच दल गठित कर 3 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता श्री दीपेश साहू ने 3 लैब से जांच करवाई थी और तीनों ने अलग-अलग प्लेट्स लेटस बताए थे। कलेक्टर ने मरीज को हुए मानसिक तनाव एवं परेशानियों को देखते हुए सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए थे।

CMHO डॉ. तिवारी ने 3 सदस्यीय जांच दल में डॉ. श्रीमति नीता जैन, पैथालॉजिस्ट, जे.पी. चिकित्सालय भोपाल डॉ. के. सी. रायकवार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, स्थानीय कार्यालय और श्री प्रवीण प्रधान, सहायक ग्रेड-2, स्थानीय कार्यालय को शामिल किया है। सीएमएचओ ने जांच के बिंदु भी निर्धारित किये है।

निर्धारित बिंदु अनुसार संबंधित का सेम्पल किसके द्वारा लिया गया? सेम्पल लेने वाले की शैक्षणिक योग्यता व पंजीयन क्रमांक, जाँच किस लेब टेक्नीशियन द्वारा की गई? शैक्षणिक योग्याता व पंजीयन क्रमांक, रिपोटिंग किस पैथालाजिस्ट द्वारा की गई? शैक्षणिक योग्याता व पंजीयन कमांक, रिपोर्ट किसके द्वारा सत्यापित की गई? शैक्षणिक योग्याता व पंजीयन कमांक, सैम्पल की जाँच किस मशीन द्वारा की गई? मशीन की जानकारी, संबंधित मशीन का कैलिब्रेशन कब किया गया था? टिक्नीशियन रिपोर्ट संबंधित मशीन में कंट्रोल कब-कब रन किये गये थे? रिपोर्ट क्या इस सेम्पल की जाँच। सत्यापन स्लाइड, न्यूबॉर चैम्बर द्वारा की गई? की गई है को शामिल किया गया है।

उक्त के अलावा तीनो संस्थान के अतिरिक्त उपरोक्त टेक्नीशियन और पैथालाजिस्ट अन्य किस-किस संस्थान मे कार्य करते है, उनकी सूची भी प्रस्तुत करने कहा गया है।