1 Cr MD Drugs Seized : ₹1 करोड़ की MD ड्रग्स के साथ 4 स्मगलर गिरफ्तार, राजस्थान से लाकर इंदौर में सप्लाय!

830

1 Cr MD Drugs Seized : ₹1 करोड़ की MD ड्रग्स के साथ 4 स्मगलर गिरफ्तार, राजस्थान से लाकर इंदौर में सप्लाय!

ये आरोपी दो अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस के हाथ आए!

Indore : क्राइम ब्रांच ने आज दो अलग-अलग कार्रवाई में 4 ड्रग स्मगलरों को गिरफ्तार कर करीब एक करोड की 190 ग्राम MD ड्रग्स, एक टाटा आल्टोक्स कार, एक मोटरसाइकिल और कई मोबाइल फोन जब्त किए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त सामग्री की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पहली कार्रवाई में पुलिस ने राजकुमार ब्रिज के नीचे दो आरोपियों अहमद शाह (प्रतापगढ़, राजस्थान) और पप्पू सरोगा (मंदसौर) को 154.09 ग्राम MD ड्रग्स, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे राजस्थान से सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर इंदौर में टोकन बनाकर महंगे दामों में बेचते थे। दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और पहले से भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।

दूसरी कार्रवाई एमआर-10 ब्रिज के नीचे कार से हरिओम झा (दिल्ली) और लक्ष्यसिंह राजपूत (दौसा, राजस्थान) को 36 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। हरिओम ने बताया कि वह दिल्ली व राजस्थान से ड्रग्स लाकर जयपुर व इंदौर के क्लब में सप्लाई करता है। जबकि, लक्ष्य सिंह एक क्लब में शराब प्रबंधन का कार्य करता है। चारों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान अन्य तस्करों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।