

अज्ञात वाहन की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौत!
Ratlam : लेबड़-नयागांव फोरलेन पर धराड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 50 वर्ष के व्यक्ति की मौत हो गई। बिलपांक थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
मंगलवार शाम धार जिले के कानवन क्षेत्र के ग्राम बामाखेड़ी निवासी जगदीश (50) पिता सुखराम मेड़ा अपनी मोटरसाइकिल से रतलाम जा रहें थे। धराड़ के पास उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जहां से टोल नाके की एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।