

Religious Conversion: छिंदवाड़ा से पंजाब जा रहे 11 लोगों को पुलिस ने ट्रेन से उतारा, जाने क्या है मामला
विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में छिंदवाड़ा से पंजाब जा रहे 11 लोगों को जीआरपी और जिला पुलिस बल के द्वारा गंजबासौदा स्टेशन पर उतारा गया है।
Also Read: TI Suicide Case: कुजूर ने आशी को बनाया था अंडरकवर ऑफिसर, आशी राजा की माँ सविता राजा ने खोले कई राज
जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के द्वारा पुलिस को सूचना दी थी कि छिंदवाड़ा से 18 लोग धर्म परिवर्तन के लिए पंजाब जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ता स्टेशन पहुंचे और पातालकोट एक्सप्रेस से 11 लोगों को उतारा गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
उतारे गए 11 लोगों में से विजय कुमार तुमराम के पास से बाइबल भी जप्त हुई है।