

CS Anurag Jain: मुख्य सचिव के मार्गदर्शन में 25 सदस्यों की टीम ने तैयार किया MP का बजट 2025-26
भोपाल: CS Anurag Jain: मुख्य सचिव अनुराग जैन के मार्गदर्शन में 25 सदस्यों की टीम ने MP का बजट 2025-26 कोई 3 महीने में तैयार किया। MP के 4 लाख 20 हजार करोड़ के इस बजट को तैयार करने में मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ वित्त सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव लोकेश जाटव और बजट संचालक तन्वी सुन्द्रियाल की भी मुख्य भूमिका रही। पता चला है कि बजट तैयार होने के आखरी दिनों में कोष एवं लेखा के आयुक्त भास्कर लक्षकार ने भी महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए जिनका समावेश बजट में किया गया।
बता दें कि 1989 बैच के IAS अधिकारी मुख्य सचिव अनुराग जैन आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ हैं । वे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव रह चुके हैं। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। बताया जाता है कि अनुराग जैन PMO में पदस्थ रहने के दौरान वित्त से संबंधित काम देखते रहे हैं। वे मध्य प्रदेश की स्थिति को जानते हुए और बजट की बारीकियों को समझते हुए अपनी टीम को लगातार मार्गदर्शन देते रहे। इसलिए इस बार का बजट हर साल की तुलना में काफी संतुलित और जनहितैषी कहा जा रहा है।
Also Read: TI Suicide Case: कुजूर ने आशी को बनाया था अंडरकवर ऑफिसर, आशी राजा की माँ सविता राजा ने खोले कई राज
मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का ये दूसरा बजट है। इस बजट को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में पेश किया। जगदीश देवड़ा ने 7 वीं बार MP का बजट प्रस्तुत किया है।
कहा जा रहा है कि इस बार का बजट प्रधानमंत्री मोदी के विजन और मोहन यादव की मंशा का बजट है। इसे किसान, महिला, युवा और गरीबों के साथ ही आदिवासी, पिछड़े वर्गों पर फोकस करने वाला बजट बताया गया है।
बता दें कि बजट तैयार करने के लिए वित्त विभाग सभी विभागों का आकलन करने, फीडबैक लेने, अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा करने और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने के बाद तैयार किया जाता है। इसके साथ ही बजट तैयार करने के लिए सरकार जनता की सहभागिता के लिए उनके और विशेषज्ञों के साथ भी बैठक कर सुझाव लेती है।
इसके बाद ही मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारी बजट के तैयार प्रस्ताव पर चर्चा करते हैं और इसे अंतिम रूप देते हैं।