10 Senior IAS Will Be Promoted In CS Grade: PS से बनेंगे ACS

431
ED summons to IAS

10 Senior IAS Will Be Promoted In CS Grade: PS से बनेंगे ACS

लखनऊ। 3 साल के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश में 1990 बैच के10 IAS अफसर मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत किए जाएंगे। पदोन्नति के बाद वे अब प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव बन जाएंगे। इससे पहले 1989 बैच के IAS अधिकारियों का प्रमोशन जून 2020 में हुआ था।

1990 बैच के जो IAS अब PS से ACS बनेंगे, उनके नाम हैं– नितिन रमेश गोकर्ण, अनीता सिंह, हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी, रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार,दीपक कुमार,सुधीर बोवड़े,अर्चना अग्रवाल और सुधीर गर्ग।