125 Crore Reward : ‘इंडिया’ की जीत ने ‘टीम’ मालामाल किया, BCCI ने दिए 125 करोड़!

ICC से टीम इंडिया को चैंपियन बनने पर मिले 20.4 करोड़!

126

125 Crore Reward : ‘इंडिया’ की जीत ने ‘टीम’ मालामाल किया, BCCI ने दिए 125 करोड़!

New Delhi : टीम इंडिया टी20 विश्व कप के फाइनल में शनिवार रात साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए यह खिताब जीता। भारत की टी20 में यह दूसरी विश्व कप ट्रॉफी है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप विजेता टीम के लिए रविवार शाम प्राइज मनी का ऐलान किया। जय शाह ने ट्वीट किया ‘मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!;

आलोचकों की जुबान बंद की 

जय शाह ने टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने असाधारण प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया। शाह ने कहा कि रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने शानदार दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया, जो आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में एक भी मैच गंवाए बिना टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली टीम बन गई। खिलाड़ियों ने आलोचकों का सामना किया और बार बार शानदार प्रदर्शन से उन्हें चुप कराया। खिलाड़ियों का सफर प्रेरणादायक रहा है और आज वे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए।

टीम इंडिया को चैंपियन बनने पर मिले थे 20.4 करोड़

भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनने पर आईसीसी की तरफ प्राइज मनी 20. 4 करोड़ मिले। लेकिन, बीसीसीआई ने अपने चैंपियन खिलाड़ियों के लिए खजाना लुटा दिया। भारत ने इस विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम की।IMG 20240630 WA0118

ऐसे जीती टीम इंडिया 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारत ने 176 रन बनाए थे। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 76 रन की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवरी में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। लेकिन, हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को चैंपियन बनाया। पंड्या ने आखिरी ओवर में 2 विकेट झटके जिसमें खतरनाक डेविड मिलर का विकेट शामिल था।