13 Dynamite Grenades Seized: कार से 13 बारूदी हथगोले जप्त, युवक गिरफ्तार

443

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- पुलिस ने बलोनो कार से जप्त किए बारूदी 13 हथगोले, सेंधवा निवासी दो युवकों पर विस्फोटक अधिनयम के तहत केस दर्ज, एक युवक को किया गिरफ्तार एक फरार, पुलिस मामले की कर रही जांच

बड़वानी. जिले की पलसूद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार से 13 नग बारूदी हथगोला जप्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में सेंधवा निवासी दो युवक राहुल उर्फ ऋषभ पिता कल्याण शर्मा और राम पिता शंकर शर्मा के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है वहीं  दूसरा युवक राम फरार है।

पलसूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को सेंधवा से पलसूद की ओर आ रही एक बलेनो कार को पुलिस ने वाहन चेकिंग में रखा था, वाहन की तलाशी लेने पर कार के अंदर एक बॉक्स में 13 नग बारूदी हथगोला, जो सुतली से बंधे हुए थे, बरामद हुए थे। इनकी जांच पड़ताल के लिए निमाड़ रेंज की बीडीएस टीम को भी मौके पर बुलाया गया था।

WhatsApp Image 2023 01 27 at 6.29.17 PM

प्रत्येक हथगोले का वजन करीब 400 से 500 ग्राम पाया गया। पुलिस ने इन खतरनाक हथगोला बम को बीडीएस टीम की मदद से निष्क्रिय करवाया है और इसकी जांच रिपोर्ट भी ली है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, आर डी प्रजापति (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)-

मामले में एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति का कहना है कि फिलहाल इस मामले में राहुल शर्मा नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है वहीं एक अन्य राम शर्मा नामक युवक फरार है। बरामद किए गए हथगोले काफी घातक हैं अगर इसका उपयोग किया जाता है तो जनहानि भी हो सकती है। फिलहाल युवक से प्रारंभिक पूछताछ में इन हथगोलों को सेंधवा से ही लेकर जाना बताया गया है। इन्हें कहां ले जाया जा रहा था और इनका उद्देश्य क्या था फिलहाल इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।