15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण: 4 मंत्रियों के जिला मुख्यालय में बदलाव, कैलाश विजयवर्गीय अब धार में करेंगे ध्वजारोहण

373

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण: 4 मंत्रियों के जिला मुख्यालय में बदलाव, कैलाश विजयवर्गीय अब धार में करेंगे ध्वजारोहण

भोपाल: राज्य शासन ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के संदर्भ में कल जारी आदेश में चार मंत्रियों के जिला मुख्यालय में बदलाव किया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अब सतना के बजाय धार में ध्वजारोहण करेंगे। सतना में अब वहां के कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।

राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह अब मैहर के बजाय सिंगरौली जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगी। मैहर में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अब पांढुर्ना के बजाय शिवपुरी में ध्वजारोहण करेंगे। पांढुर्ना में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

मंत्री ऐदल सिंह कंसाना अब छतरपुर के बजाय दतिया जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे। दतिया में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा परिपत्र जारी कर दिए गए हैं।