15 Lakh Ladlies Form Submitted : ‘लाड़ली बहना योजना’ के अब तक 15 लाख फॉर्म जमा!
Indore : इंदौर संभाग में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। संभाग में अभी तक 15 लाख 38 हजार 490 महिलाओं ने अपने आवेदन जमा किये हैं। गत 25 मार्च से आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था। आवेदन पत्र जमा करने का सिलसिला लगातार जारी है। संभाग आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इंदौर संभाग के सभी जिलों में लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
संभाग के सभी जिलों में अब तक 1538490 महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के तहत अपने आवेदन पत्र जमा किए। संभागीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त विकास संजय सराफ के अनुसार इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में 1 लाख 55 हजार 505, अलीराजपुर जिले में 1 लाख 2 हजार 798, धार जिले में 3 लाख 1 हजार 170, बड़वानी जिले में 1 लाख 81 हजार 746, बुरहानपुर जिले में 99 हजार 215 महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के तहत अपने आवेदन पत्र जमा किये हैं। इसी तरह खरगोन जिले में 2 लाख 29 हजार 307, खंडवा जिले में 1 लाख 58 हजार 367 और इंदौर जिले में 3 लाख 10 हजार 381 महिलाओं द्वारा आवेदन जमा किये हैं।
इंदौर जिले में कैंप लगाए गए
इंदौर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने बताया कि इंदौर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन जमा करने के लिए कैंप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में 693 और ग्रामीण क्षेत्र में 525 कैंप लगाए गए हैं। कैम्पों में महिलाओं की सुविधा के लिये पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। महिलाओं को आवेदन-पत्र जमा करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लाड़ली बहना योजना के आवेदन जमा करने के लिए संभाग में कुल 5 हजार 517 कैंप लगाए गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर इंदौर जिले में 1218, धार जिले में 969, झाबुआ में 579, खंडवा में 613, खरगोन में 748, बड़वानी में 489, बुरहानपुर में 536 और अलीराजपुर में 365 कैंप लगाए गए हैं।
केवाईसी के लिये भी व्यापक इंतजाम
इंदौर संभाग में महिलाओं के समग्र आईडी को आधार से लिंक करने तथा बैंक खातों को आधार से लिंककर उनकी केवाईसी कर सक्रिय करने के लिये भी व्यापक इंतजाम किए हैं। यह कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। आधार को बैंक खाते से जोड़ने संबंधी कार्य में इंदौर संभाग में तेजी से काम किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में लाडली बहना योजना के तहत 77 प्रतिशत आधार, बैंक खाते से लिंक किये जा चुके हैं।
इसी तरह धार जिले में 84 प्रतिशत, बुरहानपुर जिले में 80 प्रतिशत, झाबुआ जिले में 79 प्रतिशत, अलीराजपुर जिले में 78 प्रतिशत, खंडवा जिले में 75 प्रतिशत, खरगोन जिले में 75 प्रतिशत और बड़वानी जिले में 73 प्रतिशत आधार बैंक खाते से जोड़े जा चुके हैं। कलेक्टर बुरहानपुर श्रीमती भव्या मित्तल और आलीराजपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया है कि ई-केवायसी के कार्यों में नेटवर्क की समस्या के बावजूद हमारे मैदानी अमले ने विशेष जतन कर यह कार्य कराया है।