16 IAS Officers Empanelled for Additional Secretary level Post at Centre: MP से भी एक IAS अधिकारी शामिल

1048
CG News
Shortage of IAS Officers

16 IAS Officers Empanelled for Additional Secretary level Post at Centre: MP से भी एक IAS अधिकारी शामिल

 

नई दिल्ली: कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमिटी ने विभिन्न राज्यों में पदस्थ 16 आईएएस अधिकारियों को एडिशनल सेक्रेटरी और एडिशनल सेक्रेटरी के समान पद के लिए एंपेनल्ड किया है। इनमें मध्य प्रदेश कैडर के एक अधिकारी 1998 बैच के निकुंज कुमार श्रीवास्तव भी शामिल हैं। वे मध्य प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी हैं।

अन्य अधिकारी हैं:

यूपी कैडर की 1996 बैच की अनीता के मेशराम, तमिलनाडु कैडर के 1997 बैच के पंकज कुमार बंसल,

इसके अलावा 1998 बैच के सर्वश्री ज्ञानेंद्र त्रिपाठी असम, श्रीकांत नगुलापल्ली आंध्र प्रदेश,रित्विक रंजनम पांडे कर्नाटक, राजीव कुमार मित्तल महाराष्ट्र,सौरभ विजय महाराष्ट्र, विशाल चौहान सिक्किम,आनंद राव विष्णु पाटील तमिलनाडु, पुनीत अग्रवाल त्रिपुरा, ज्ञानेश भारती उत्तराखंड, संतोष दत्तात्रेय वैद्य उत्तराखंड, वंदना यादव वेस्ट बंगाल ।

इसके अलावा दो अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी पद के समान एंपेनल्ड किए गए हैं: ये हैं: वेस्ट बंगाल कैडर के 1987 बैच के अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता और उड़ीसा कैडर के 1998 बैच के अधिकारी विशाल गगन।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

IMG 20230918 WA00052