Corona Blast in Indore : इंदौर में कोरोना के 16 नए मरीज मिले, 62 होम आइसोलेशन में!

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तेज, ब तक कुल मरीजों की संख्या 104 हुई, इनमें से 3 की मौत!  

372

Corona Blast in Indore : इंदौर में कोरोना के 16 नए मरीज मिले, 62 होम आइसोलेशन में!

Indore : शुक्रवार को इंदौर में कोरोना के 16 नए मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया। अभी तक 104 केस हो गए। 62 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। बढ़ते केसों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। इंदौर में अब तक कोरोना से तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक इंदौर, एक खरगोन और एक रतलाम की निवासी थीं। सभी को अन्य गंभीर बीमारियां भी थी।

अब तक मिले संक्रमितों में से 92 मरीज इंदौर के हैं। जबकि, 12 अन्य शहरों से संबंधित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को 7 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। नए संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपल लिए जा रहे हैं। संक्रमण के वैरिएंट की पुष्टि के लिए इन सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग हेतु भोपाल भेजा जाएगा।

सीएमएचओ डॉ माधव हसानी का कहना है कि फिलहाल सभी कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्दी और खांसी हल्के लक्षण हैं। उन्होंने खुद ही टेस्ट करवाया था, जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। मरीजों की स्थिति सामान्य है। फिलहाल तीन संक्रमितों का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। इनमें से सभी को अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं, पर उनकी हालत स्थिर है।