Big Success of MP Police: बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान ने रचा नया इतिहास, 4 नक्सली मारे गए, मार्च 2026 तक MP होगा नक्सल मुक्त

269

Big Success of MP Police: बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान ने रचा नया इतिहास, 4 नक्सली मारे गए, मार्च 2026 तक MP होगा नक्सल मुक्त

 

बालाघाट। मध्य प्रदेश के एकमात्र नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में शनिवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। बहादुर पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ में चार कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें तीन महिलाएं शामिल थीं। इस कार्रवाई में पुलिस ने नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार, रॉकेट लॉन्चर और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया, जिससे उनकी बड़ी साजिश नाकाम हो गई।

IMG 20250614 WA0152

प्रदेश पुलिस के मुखिया DGP कैलाश मकवाना मकवाना की जमीनी पकड़ और प्रेरक नेतृत्व ने पुलिस बल में नया जोश भरा। मकवाना की सूझबूझ और हौसले ने पुलिसकर्मियों को हर मोर्चे पर डटे रहने की ताकत दी।

 

“नक्सल विरोधी अभियान में शामिल बहादुर पुलिस कर्मियों को पदोन्नति, सम्मान भी”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सफलता पर पुलिस बल को बधाई दी और ऐलान किया कि नक्सल विरोधी अभियान में शामिल बहादुर पुलिसकर्मियों को पदोन्नति और सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है और इसके लिए पुलिस को पूरी आज़ादी दी गई है। मुख्यमंत्री का फोकस सिर्फ कार्रवाई पर नहीं, बल्कि जनजातीय इलाकों में शांति और विकास लाने पर भी है।

IMG 20250614 WA0153

*”सरेंडर करें, नहीं तो मारे जाएंगे”* 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नक्सलियों को खुली चेतावनी दी, उन्होंने कहा- नक्सलियों की वजह से जनजातीय भाई-बहनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रदेश पुलिस इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रही है। उन्होंने पुलिस को फ्री हैंड करते हुए नक्सलियों को खुली चेतावनी दी कि-सरेंडर कर दें, नहीं तो मारे जाएंगे..

” *नक्सली मुक्त भारत का संकल्प”* 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नक्सल मुक्त भारत के संकल्प में मध्यप्रदेश सरकार पूरी मजबूती से साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री यादव और DGP मकवाना की जोड़ी ने यह साबित कर दिया है कि अब प्रदेश में नक्सलवाद के दिन गिनती के रह गए हैं और हर नागरिक को सुरक्षित भविष्य देने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।