18 BLO Suspended: कार्य में लापरवाह 18 BLO निलंबित
भोपाल: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने भोपाल जिले के 18 बीएलओ को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और दायित्व निर्वहन नहीं करने पर निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि वोटर आईडी आधार से लिंक एवं अन्य कार्य बीएलओ द्वारा विगत माह से जारी है भोपाल जिले में 2 हजार से अधिक बीएलओ निर्वाचन कार्य में संलग्न हैं जिसमें से कुछ बीएलओ द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है इस कारण इन्हें शौकाज नोटिस जारी किए गए थे इसके बाद भी कार्य में लापरवाही एवं अनुपस्थिति के कारण सख्त कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री लवानिया ने 18 बीएलओ को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश अनुसार श्री एल.एन. त्रिवेदी, सहायक ग्रेड-3, संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, श्री अनिल मेराल सहायक ग्रेड-3 श्री रंजन कुमार सक्सेना, सहायक ग्रेड-3, परियोजना संचालक लो.नि.वि.पी.आई.यू निर्माण भवन, श्री शैलेन्द्र सिंह सहायक ग्रेड-3 संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म, श्री विरेन्द्र कुमार खेर सहायक ग्रेड-3 अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक क्षतिपूर्ति वन्नीकरण एवं जलग्रहण क्षेत्र उपचार वृत्त, श्री विपिन ठाकुर अनरेक्षक, परियोजना संचालक परियोजना संचालक लो.नि.वि.पी.आई.यू निर्माण भवन, श्री स्वदेश कुमार प्रजापति सहायक ग्रेड-3 संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, श्री प्रभाशंकर मिश्रा स्थाई कर्मी कार्यालय वन मण्डल अधिकारी खेल परिषर 74 बंगले, श्रीमती शंकुन्तला राठौर सहायक ग्रेड-3, श्री दिलवर सिंह, सहायक ग्रेड-3, श्री नीरज त्यागी, सहायक ग्रेड-3, संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय श्री नाथू राम प्रजापति सहायक ग्रेड-3, सरदार बल्लभ भाई पोलोटेक्निक कॉलेज, श्री सागर गोयल सहायक ग्रेड-3, केन्द्रीय भू-जल बोर्ड, श्री सौरभ रघुवंशी सहायक ग्रेड-3, राज्य पशु पालन प्रशिक्षण संस्थान कुक्कुट भवन माता मंदिर, श्री भैरवेश गौर सहायक ग्रेड-3, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विंध्याचल, श्री कलीम मेहर अंसारी सहायक ग्रेड-3, अधीक्षण यंत्री पीएचई कोलार रोड, श्री बीरेन्द्र कोरे, कलाकार, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण भोपाल संभाग भोपाल एवं श्रीमती रंजना पाटिल, कलाकार, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण भोपाल संभाग भोपाल को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया हैं।