1986 Batch IPS Praveen Sood Takes Over As CBI Director: वरिष्ठ IPS अफसर प्रवीण सूद बने CBI के निदेशक

414

1986 Batch IPS Praveen Sood Takes Over As CBI Director: वरिष्ठ IPS अफसर प्रवीण सूद बने CBI के निदेशक

नई दिल्‍ली. भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रवीण सूद ने गुरुवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के निदेशक का पदभार ग्रहण किया. वे इस पद पर आने से पहले कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने अंतिम कार्य दिवस के दिन निवर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने सूद को यहां मुख्यालय में एजेंसी का प्रभार सौंपा. CBI निदेशक का चार्ज लेने के बाद प्रवीण सूद ने अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी ली.
प्रवीण सूद, हिमाचल प्रदेश मूल के रहने वाले हैं. उन्‍हें 2 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है, लेकिन कार्यकाल 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.