ECI द्वारा BMC चीफ पद से हटाए गए 1989 बैच के IAS अधिकारी बने CM कार्यालय के ACS

1809
CG News
Shortage of IAS Officers

ECI द्वारा BMC चीफ पद से हटाए गए 1989 बैच के IAS अधिकारी बने CM कार्यालय के ACS

 

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के IAS अधिकारी इकबाल सिंह चहल को मुख्यमंत्री सचिवालय का एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है।

बता दें कि चहल इसके पूर्व मुंबई पालिका के प्रमुख थे और इलेक्शन कमीशन ने उन्हें बुधवार को हटाने के आदेश किए थे। उनके स्थान पर भूषण गुगरानी को नया बीएमसी कमिश्नर बनाया गया है।

बी चहल के साथ ही 2002 बैच के IAS अफसर एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर पी वेलरासू को भी ECI ने हटाया था, सरकार ने उन्हें मंत्रालय में सोशल जस्टिस विभाग का सेक्रेटरी बनाया है।