1990 बैच के IAS अधिकारी रहाते रिटायर, राजकुमार गोयल को मिला अतिरिक्त प्रभार 

714

1990 बैच के IAS अधिकारी रहाते रिटायर, राजकुमार गोयल को मिला अतिरिक्त प्रभार 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में झारखंड कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी एस के जी रहाते कल रिटायर हो गए। वे भारत सरकार में लॉ और जस्टिस मंत्रालय के सचिव थे।

Screenshot 20240501 102733 977

डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उनका प्रभार 1990 बैच के IAS अधिकारी राजकुमार गोयल को दिया गया है। गोयल को उनके वर्तमान दायित्व गृह मंत्रालय के अंतर्गत बॉर्डर मैनेजमेंट विभाग के सेक्रेटरी के अतिरिक्त यह प्रभार दिया गया है।