1990 बैच की IPS अफसर ADG अनुराधा शंकर 1 मई को बनेगी स्पेशल DG
भोपाल. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अनुराधा शंकर सिंह एक मई को स्पेशल डीजी बन जाएगी। मध्य प्रदेश पुलिस के 1986 बैच के सबसे सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के रिटायर होने के बाद अनुराधा शंकर सिंह इस पर पद पदोन्नत होंगी। पुरुषोत्तम शर्मा 30 अप्रैल को रिटायर होने जा रहे हैं। उनके रिटायर होने पर वर्ष 1990 बैच की अनुराधा शंकर को एडीजी से डीजी के पद पर पदोन्नति मिलेगी।
पुरुषोत्तम शर्मा के साथ ही मानवाधिकार आयोग में पदस्थ एडीजी बीबी शर्मा भी रिटायर होने जा रहे हैं। वे 1990 बैच के अफसर हैं। अनुराधा शंकर सिंह के पदोन्नत होने और बीबी शर्मा के रिटायर होने के बाद मध्य प्रदेश में एडीजी रेंक के अब सिर्फ 31 अफसर बचेंगे।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में डीजी के 12 पद हैं। जिसमें से 5 कॉडर के पद हैं, जबकि इतने ही पद एक्स कॉडर के हैं, वहीं दो पद प्रदेश सरकार ने डीजी के पद के अस्थाई तौर पर दिए हैं।
इस तरह प्रदेश में सबसे सीनियर अफसर डीजी के पद पर पदस्थ रहते हैं।