1997 Batch IAS Officer Selected As CMD NMDC: IAS अफसर होंगे NMDC के अगले CMD

807

1997 Batch IAS Officer Selected As CMD NMDC: IAS अफसर होंगे NMDC के अगले CMD

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेलंगाना केडर के 1997 बैच के IAS अधिकारी श्रीधर नदीमटला NMDC के अगले चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) होंगे।
उनका सिलेक्शन पब्लिक एंटरप्राइज सिलेक्शन बोर्ड ने आज नई दिल्ली में किया। श्रीधर वर्तमान में सिग्नग्रेनी कोलरिस के CMD हैं।

83a79e71 1a0c 42a8 bd3d e245455605b6

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महत्वपूर्ण पद के लिए सात अधिकारियों का इंटरव्यू लिया गया था जिसमें से श्रीधर का चयन किया गया है।
बता दें कि 28 फरवरी को सुमित देव के सेवानिवृत्त होने के बाद अमितावा मुखर्जी डायरेक्टर फाइनेंस NMDC के CMD का कार्यभार अतिरिक्त रूप से संभाल रहे थे।

10 IPS Inducted In Intelligence Bureau: 10 IPS अफसर हार्डकोर कैडर में शामिल