42 किलो डोडा चुरा की तस्करी करते 2 आरोपी कार सहित पकड़ाए!

787

42 किलो डोडा चुरा की तस्करी करते 2 आरोपी कार सहित पकड़ाए!

 

Ratlam : जिले के जावरा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन को मुखबिर से मिली सुचना पर उप निरीक्षक प्रताप सिंह भदोरिया के साथ टीम बनाई और कार्यवाहीं करते हुए महू-नीमच रोड़ स्थित रेस्ट हाऊस चौराहा से आरोपी राधेश्याम (58) पिता भेरूलाल पाटीदार निवासी ग्राम बरगढ़ को रोककर उसकी अल्टो 800 कार की तलाशी ली गई तो कार से 85 हजार रुपए की 42 किलो ग्राम डोडाचूरा मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस ने मामले में थाना जावरा पर अपराध क्रमांक 233/2024 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड मांगा पुलिस आरोपी से डोडा चूरा कहां से लाया और किसे देने जा रहा था इसकी पुछताछ करेंगी!

IMG 20240704 WA0098

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह भदौरिया, जाकीर खान, मृदंग सातपुते, राधेश्याम चौहान, अंतिम चौहान, राजेश पंवार, ललीत जगावत, रामप्रसाद मीणा, सुगडसिंह, सांवरिया पाटीदार की भूमिका रहीं।