2 भालुओं ने किया किसान पर हमला, जिला अस्पताल में भर्ती

जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे किसान की हालत गंभीर

396

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के पास किसान पर दो भालुओं ने जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरीके से घायल कर मरणासन्न कर दिया और उसके बाद भालू किसान को अधमरा छोड़ कर जंगल की ओर भाग गए।

घायल किसान की मानें तो हादसा उस वक्त हुआ जब किसान अपनी भैंसों को हाँकने जा रहा था तभी रास्ते में भालू मिल गए और उन्होंने उसपर हमला कर दिया। परिजन गंभीर रूप से घायल शख्स को छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए जहां भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। तो वहीं मामले की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है।

दरअसल बक्सवाहा थाना क्षेत्र के पिपरिया निवासी किसान भगवान दास पुत्र 45 वर्षीय भजन यादव अपनी भैंसो को हाँकने गांव से दूर नरवा की तरफ गये थे और जब वो रास्ते में चले जा रहे थे तभी अचानक दो भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और एक के बाद एक भालू किसान पर हमला कर उसे लहूलुहान करते रहे, किसान ने जैसे-तैसे संघर्ष कर दोनों भालुओं से अपनी जान बचाई और् भगवान दास को अधमरा छोड़कर भालू जंगल की ओर भाग गए।

मामले की सूचना परिजनों को लगी तो परिजन आनन-फानन घायल को छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए जहां भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना वन विभाग को भी दी गई है, और वन विभाग के द्वारा छतरपुर के स्टाफ को सूचना कर घायल का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। भगवान दास के सिर, चेहरे, हाथ, पैर में भालुओं ने गहरे जख्म कर दिए हैं जो जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

फिलहाल गंभीर हालत में भगवान दास का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। भालुओं के इस हमले की घटना के बाद से इलाके के लोग और परिजन खासे परेशान हैं और दहशत में हैं कि कहीं अब उनपर हमला न कर दें।