रतलाम से भाई-दूज मनाने उज्जैन गए 2 भाईयों से मार-पीट, आरोपी मौके से भागे! 

आरोपी के भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में कुछ नहीं उगला!

2070

रतलाम से भाई-दूज मनाने उज्जैन गए 2 भाईयों से मार-पीट, आरोपी मौके से भागे! 

Ujjain \ Ratlam : शनिवार देर शाम रतलाम से उज्जैन भाई-दूज मनाने के लिए गए रतलाम के 2 भाईयों को महाकाल गेट के आगे पार्किंग के पास गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों को जमकर पीटा। मारपीट में एक भाई की आंख और चेहरे पर गंभीर चोट लगी हैं। मारपीट के बाद दोनों आरोपी युवक फरार हो गए हैं। देर रात उज्जैन पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू की।

IMG 20241103 WA0073

रतलाम में रहने वाले 51 वर्षीय नरेन्द्र पिता सोहनलाल अग्रवाल अपने बड़े भाई गिरीश अग्रवाल के साथ भाई-दूज मनाने उज्जैन कार से गए थे। महाकाल मंदिर क्षेत्र में उनके बड़े जीजाजी की होटल है जहां उन्होंने अपनी कार पार्क की थी। उनके छोटे जीजाजी उमेश ने हरसिद्धि मंदिर के पास गंगा गार्डन में भाई-दूज का कार्यक्रम रखा था। नरेन्द्र जो पत्रकार हैं अपने भाई गिरीश के साथ कार से महाकाल लोक के पास त्रिवेणी संग्रहालय के सामने इंटरप्रिटिशन पार्किंग होते हुए गंगा गार्डन की और जा रहें थे। इस दौरान दोपहिया वाहन से आए दो युवक गाड़ी टकराने की बात को लेकर उनसे लड़ाई झगड़ा करने लगे दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी और कहासुनी होने के बाद युवक वहां से चले गए थे और कुछ देर बाद उनकी कार का पीछा करते हुए आए और अचानक गिरीश के साथ मार-पीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने जब पत्रकार नरेन्द्र अग्रवाल कार से उतरे तो दोनों युवक उन पर टुट पड़े और नरेन्द्र को बेरहमी से पीटने लगे इससे नरेन्द्र लहूलुहान हो गए और उनके चेहरे और आंख पर गंभीर चोट लगी। दोनों युवकों ने उनकी कार में भी तोड़-फोड़ की और मौके से भाग गए।