2 Children Died Due to Drowning : 2 बच्चों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत!

480
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

2 Children Died Due to Drowning : 2 बच्चों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री रिपोर्ट 

Dhar : जिले के धरमपुरी में खुज नदी के कुंड में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से हुई मौत हो गई। कुंड के पास रखे कपड़े से जानकारी मिली। घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही हैं। स्थानीय युवकों ने पानी के कुंड में से डूबे बच्चों को बाहर निकालकर धरमपुरी के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

IMG 20240425 WA0042

मृतक बच्चों के नाम अरशान पिता आशिक (7 वर्ष) है जो हिना कॉलोनी खजराना इंदौर का निवासी है। वह धरमपुरी में अपने नाना-नानी के घर आया था। दूसरा मृतक बच्चा नवाज पिता नवाब (8 वर्ष) है जो पुराना मनावर रोड़ धरमपुरी का निवासी है।

IMG 20240425 WA0043

यह दोनों बच्चे खुज नदी में नहाने के लिए गए थे। खुज नदी के कुंड में नहाने के दौरान दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। फिलहाल दोनों बच्चों को धरमपुरी के सरकारी अस्पताल भेजा गया। परिजन सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।