2 New Districts in MP: मध्य प्रदेश में दो नए जिले बने,आज ही पदस्थ होंगे कलेक्टर- एसपी और अन्य अधिकारी

3843
6th pay scale

2 New Districts in MP: मध्य प्रदेश में दो नए जिले बने,आज ही पदस्थ होंगे कलेक्टर- एसपी और अन्य अधिकारी

भोपाल: राज्य शासन ने मध्य प्रदेश में दो और नए जिले बना दिए हैं।
सतना जिले से मैहर और छिंदवाड़ा जिले से पांढुर्णा को अलग करते हुए नए जिले बनाए गए हैं। इसकी राज्य शासन द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

Untitled Untitled 1

इसके साथ ही अब राज्य शासन आज ही इन दोनों जिलों में कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों को पदस्थ भी कर रही है। माना जा रहा है कि सारे अधिकारी कल ही जाकर नए जिले का शुभारंभ करेंगे और काम शुरू कर देंगे।

पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए राज्य सरकार ने PHQ से प्रस्ताव मंगवाए हैं। आचार संहिता लगने को देखते हुए यहां जल्द ही अन्य अफसर की पदस्थापना भी की जाएगी।

WhatsApp Image 2023 10 05 at 2.22.26 PM

पांढुर्णा जिले में पांढुर्णा तहसील के 74 पटवारी हल्के और सौसर तहसील के 63 हल्के शामिल किए गए हैं। इस जिले में कुल 123 पटवारी हल्के शामिल होंगे और पांढुर्णा और सौंसर तहसील को मिलाकर जिला बनाया गया है। इसी प्रकार मैहर जिले में मैहर के अलावा अमरपाटन और रामनगर तहसील को भी शामिल कर जिला बनाया गया है। इसमें मैहर के 122 पटवारी हल्के, अमरपाटन के 53 पटवारी हल्के और रामनगर के 59 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं।