2 Robbers Caught : 2 लुटेरों ने बहन को छेड़ने के बहाने से उलझाया और लूट की!

संयोगितागंज क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा और 2 लुटेरे पकड़ाए!

434

2 Robbers Caught : 2 लुटेरों ने बहन को छेड़ने के बहाने से उलझाया और लूट की!

Indore : संयोगितागंज इलाके में 23 मार्च को फरियादी सुनिल पिता आशाराम मेहरा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह छावनी चौराहा के पास पंजाब स्पोर्ट्स दुकान के पास होली की पिचकारी लेने के लिए दुकान था। तभी दो अज्ञात लड़के बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और फरियादी को गफलत में डालते हुए बोले कि तूने हमारी बहन को कट कैसे मारी? फरियादी ने उन्हें मना किया तो दोनों अज्ञात बदमाशों ने फरियादी की जेब में रखे 4500 रुपए और मोटरसाईकिल के कागजात जबरदस्ती छीनकर भाग गए।

शिकायत पर संयोगितागंज थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस घटना पर पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त पंकज पांडे जोन-3 और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा को घटना के आरोपियों को तत्काल पकड़कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश और धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल व थाना स्टाफ की पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के आने-जाने के रास्तों के करीब 60-70 सीसीटीवी कैमरे एवं यातायात पुलिस कंट्रोल रुम में घटनास्थल के कैमरे चैक किए। जिसमें मोटरसाईकिल सवार दो संदिग्धों के बताए गए हुलिए से मिलान करते दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिसकी तस्दीक हुलिए की गई। मुखबिर की सूचना पर दोनों संदिग्धों की पहचान कर ललित पिता ओमप्रकाश गोमे (अम्बेडकर नगर) और आशीष पिता खुमानसिंह (नेहरु नगर) को पकड़ा गया।

जिन्होंने पूछताछ करते अपना जुर्म स्वीकार किया। बाद में आरोपी ललित से घटना में फरियादी से लूटे गए रुपए और घटना में प्रयुक्त एक नई बिना नम्बर की होंडा शाईन मोटर सायकल जब्त की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल ,उप निरीक्षक सीमा मुवेल और अरविंद खत्री के अलावा प्रधान आरक्षक कालीचरण, आर रामलखन, आर शैलेंद्र की भूमिका सराहनीय रही।