2000 बैच के IAS अफसर पोरवाल ने जनसम्पर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

702

2000 बैच के IAS अफसर पोरवाल ने जनसम्पर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

भोपाल : भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2000 बैच के अधिकारी सचिव जनसम्पर्क विवेक पोरवाल ने आज जनसम्पर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जनसम्पर्क संचालनालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की बैठक ली।

जनसम्पर्क आयुक्त पोरवाल ने जनसम्पर्क की कार्यप्रणाली की वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग के विभिन्न प्रभागों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने म.प्र. माध्यम में भी प्रबंध संचालक (MD) का पदभार ग्रहण किया।