2000 Rs Will No Longer Work : 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर, लेकिन, वैध मुद्रा बनी रहेगी!

जानिए वो कौन सा समय होगा, जब इन्हें बैंक में बदला जा सकेगा!

2956

2000 Rs Will No Longer Work : 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर, लेकिन, वैध मुद्रा बनी रहेगी!

New Delhi : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) अब दो हजार रूपए के नए नोट जारी नहीं करेगा। 23 मई से 30 सितंबर तक नोटों को बैंक बदला जा सकेगा। इसके बावजूद ये लीगल टेंडर मनी यानी वैध भारतीय मुद्रा बनी रहेगी। यदि आपके पास 2 हजार रुपए का नोट है, तो यह वैध होगा। आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस फैसले की पुष्टि की है।

रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया। इसके लिए अधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है। इसका असर यह हुआ कि अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो चिंतित होने की जरूरत नहीं है। यह नोट भले चलन से बाहर किए गए हैं। पर इन्हें अवैध घोषित नहीं किया गया है।

रिजर्व बैंक के इस फैसले के लागू होने के बाद आप एटीएम से 2000 के नए नोट नहीं निकाल सकेंगे। नोटबंदी के वक्त (8 नवंबर 2016) केंद्र सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद 500 और 1000 के पुराने नोट बंद हो गए थे।

इसके बदले में RBI रिजर्व बैंक ने 500 के नए नोट और 2000 के नोट को चलन में लाया था। हालांकि, कुछ इस साल में 2000 के नोट का सर्कुलेशन लगातार कम होता गया और फिर यह भी गायब हो गए। अब RBI ने इन नोटों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है।