2004 बैच के IAS अधिकारी ए श्रीनिवास हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त 

419

2004 बैच के IAS अधिकारी ए श्रीनिवास हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त 

 

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2004 बैच के IAS अधिकारी ए श्रीनिवास को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) और चुनाव विभाग के आयुक्त एवं सचिव के रूप में

नियुक्त किया है।

 

बता दे कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने ए श्रीनिवास को CEO नियुक्त किया है और 16 जून, 2025 को लिखे पत्र के माध्यम से हरियाणा के मुख्य सचिव को इस निर्णय की जानकारी दी है । इसके बाद, राज्य सरकार ने नियुक्ति की पुष्टि करते हुए अपना अलग आदेश जारी किया। श्रीनिवास के कार्यभार संभालने के बाद, मौजूदा CEO पंकज अग्रवाल को पदमुक्त कर दिया जाएगा। पंकज 2000 बैच के IAS अधिकारी हैं।

 

श्रीनिवास वर्तमान में ऊर्जा विभाग के सचिव और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा अनुशंसित तीन IAS अधिकारियों के पैनल से चुनाव आयोग ने उनका नाम चुना था। पैनल के अन्य दो अधिकारी अतुल कुमार (IAS:2007), परिवहन आयुक्त और सचिव, परिवहन विभाग, और दुष्मंत कुमार बेहरा (IAS:2007) थे, जो वर्तमान में विकास एवं पंचायत विभाग के सचिव और उद्योग एवं वाणिज्य तथा एमएसएमई के महानिदेशक सहित कई प्रमुख विभागों को संभाल रहे हैं।