2012 बैच के IAS बने नितिन गडकरी के PS

873
Major Administrative Reshuffle

2012 बैच के IAS बने नितिन गडकरी के PS

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के IAS अधिकारी शिंदे दीपक अर्जुन केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी के नए PS बनाए गए हैं।

2012 batch IAS becomes Nitin Gadkari's PS

अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) ने इस संबंध में अपना अनुमोदन दे दिया है और केंद्र सरकार (DOPT) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश कैडर के 2007 बैच के संकेत भोंडवे की पदोन्नति होने के बाद नितिन गडकरी के PS का पद रिक्त था। अब इस पर IAS अर्जुन की पोस्टिंग हो गई हैएम इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि अर्जुन की पदस्थापना डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में की गई है और वे सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे।

Cabinet Secretary Rajeev Gauba को मिला 1और साल का सेवा विस्तार 

2008 बैच की IAS अधिकारी सोनल गोयल ने VRS का आवेदन दिया

Untitled 1