IPS का सबसे बड़ा बैच बना 2016, 31 हुई IPS अफसरों की संख्या, 5 जिलों के SP और दो DCP नहीं बन सकेंगे DIG 

392
Additional SP Transfer

IPS का सबसे बड़ा बैच बना 2016, 31 हुई IPS अफसरों की संख्या, 5 जिलों के SP और दो DCP नहीं बन सकेंगे DIG 

भोपाल: प्रदेश पुलिस के इतिहास में एक ही बैच में 31 IPS अफसर प्रदेश में पहली बार हुए हैं। इससे पहले सबसे बड़े बैच वर्ष 2012 का माना जाता था, इसमें 26 IPS अफसर हैं। इन दोनों बैच में राज्य पुलिस सेवा से भर्ती होकर IPS बनने की संख्या ज्यादा है। वर्ष 2016 में स्थिति यह हो गई कि इसमें अब तक 31 अफसर IPS हो चुके हैं। हालात यह है कि पांच जिलों के एसपी के साथ ही भोपाल में पदस्थ तो डीसीपी डीआईजी के पद पर पदोन्नत ही नहीं हो सकेंगे।

राज्य पुलिस सेवा से पिछले साल आईपीएस अफसर बने चार अफसरों को 2016 ईयर अलॉट किया गया है। इन चारों अफसरों को वर्ष आवंटित होते ही इस बैच में अफसरों की संख्या बढ़कर अब 31 पर पहुंच गई है, जिसमें अधिकांश वे अफसर हैं जो राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नत होकर आईपीएस बने हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार प्रकाश चंद परिहार, दिलीप कुमार सोनी, अवधेश प्रताप सिंह और राजेंद्र कुमार वर्मा को वर्ष 2016 बैच आवंटित किया गया है। इसमें प्रकाश चंद परिहार की 29 साल की सर्विस पुलिस में हो चुकी है। उन्हें 9 साल की सीनियरटी दी गई है। जबकि बाकी के तीन अफसरों की 26 साल की सेवा हुई है। इसके चलते उन्हें आठ साल की सीनियरटी मिली है। हालात यह है कि इनमें से अधिकांश अफसर डीआईजी के पद पर भी पदोन्नत होने से पहले ही रिटायर हो जाएंगे। बैच में सात अफसर डायरेक्टर आईपीएस हैं। जबकि बाकी के अफसर राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नत होकर आईपीएस बने हैं।

*_एसपीएस में तीन बैच के अफसर आईपीएस के एक बैच में_* 

राज्य पुलिस सेवा के तीन बैच के अफसर IPS के 2016 बैच में हैं। इसमें डायरेक्टर IPS अफसरों के बाद राज्य पुलिस सेवा के वर्ष 1995 बैच के जितेंद्र सिंह पंवार हैं और प्रकाश चंद परिहार शामिल हैं। पंवार भोपाल में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं। वहीं इस बैच में राज्य पुलिस सेवा के 1996 और 1997 बैच के भी अफसर शामिल हैं। इस बैच में फिलहाल अंतिम क्रम पर राज्य पुलिस सेवा के 1997 बैच के राजेंद्र कुमार वर्मा हैं।

*DIG बनना होगा मुश्किल* 

इस बैच के जितेंद्र सिंह पंवार डीसीपी भोपाल, सुनील तिवारी, संजीव कुमार कंचन, राय सिंह नरवरिया एसपी निवाडी , राम शरण प्रजापति, राजेश व्यास एसपी अलीराजपुर, विनोद कुमार सिंह एसपी आगर मालवा , पदम विलोचन शुक्ला झाबुआ, अजय पांडे छिंदवाड़ा, डॉ. संजय कुमार अग्रवाल डीसीपी भोपाल का रिटायरमेंट 2030 से पहले हो जाएगा, ऐसे में इस बैच के इन अफसरों को DIG के पद पर पदोन्नति नहीं हो सकेगी।