20th Day of ASI Survey in Bhojshala : भोजशाला सर्वे के 20वें दिन हिंदू और मुस्लिम पक्ष के अपने-अपने दावे!

416

20th Day of ASI Survey in Bhojshala : भोजशाला सर्वे के 20वें दिन हिंदू और मुस्लिम पक्ष के अपने-अपने दावे!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : भोजशाला में आज बुधवार को एएसआई के सर्व का 20वां दिन है। एएसआई की टीम सर्वे के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 8 बजे भोजशाला परिसर में पहुंची। सर्वे टीम के साथ अंदर हिंदू पक्ष की और से गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला मे दाखिल हुए। वही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात किया है।

हिंदू पक्ष की ओर से सर्वे में शामिल गोपाल शर्मा ने मीडिया से कहा कि सर्वे अपनी गति से चल रहा है। जैसे-जैसे आवश्यकता होगी मजदूरों की संख्या भी बढ़ेगी और आने वाले समय में मशीने भी आएगी। सर्वेयरों की संख्या भी बढ़ने वाली है। परिणाम लेना है, तो कार्य में गति बढ़ाना होगी। अभी तो प्राथमिक जांच हुई है। अब अंदर का स्वरूप क्या है, आगे आएगा और सच सामने आएगा। कार्य गति पर है और सर्वे के साथ उन्हें जो भी चाहिए वह सब प्राप्त कर रहे हैं।

उर्दू, अरबी और फारसी में लिखे शिलालेख मिले

कमाल मौलाना वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल समद ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दरगाह परिसर में एएसआई को उर्दू, अरबी और फारसी में जो शिलालेख मिले हैं उनकी साफ सफाई की जा रही है। उनके फोटोग्राफी की गई। ईद के बाद उनकी साइंस की टीम आने वाली है, जो क्लियर करेगी कि ये शिलालेख कौन से सन के हैं और उन पर क्या लिखा है। यह सब उनकी साइंस की टीम देखेगी। सभी दूर काम चल रहा है वह उनका अधिकार है। सब 50 मीटर के दायरे में हो रखा है।

अब्दुल समद ने कहा कि आसपास 300 मीटर के दायरे में जो अतिक्रमण हुआ उसे भी नोटिस किया जा रहा है। हम लोग इससे बहुत खुश है और हम लोग चाहते हैं जो अंदर जो अतिक्रमणधारी है वो नजर में आए। हमने तो कई बार लिखकर दिया है एएसआई को की जो 2003 के बाद की गतिविधियां है, उसको रोका जाए। जिला प्रशासन को भी लिखा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। इसीलिए हमने 2019 में दाखिल की है मौलाना वेलफेयर सोसाइटी सोसाइटी की और से कि अंदर जो हो रहा है उसे रोका जाए। कोर्ट एएसआई को कोई गाइडेंस दे।