24 IRS Officers Promoted: दो दर्जन IRS अधिकारी प्रिंसिपल कमिश्नर बने

929

24 IRS Officers Promoted: दो दर्जन IRS अधिकारी प्रिंसिपल कमिश्नर बने

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा (कस्टम्स और इनडायरेक्ट टैक्सेस) के 24 अधिकारियों को प्रिंसिपल कमिश्नर के रूप में पदोन्नत किया है। ये अधिकारी 1992 और 1993 बैच के हैं।

*पदोन्नत अधिकारियों के नाम हैं:* 

मानस रंजन मोहंती, विजय सिंह चौहान, सुनील कुमार मॉल, श्रीमती शुभ गाथा कुमार, मनीष कुमार, चरण प्रीत सिंह बख्शी, वी संगीता, सुनील कुमार सिन्हा, जी नारायण स्वामी, एस थिरुनावुक्करासू, सुमन बाला, पाल राजेंद्र लकरा, रामावत श्रीनिवास नाइक (ये सभी अधिकारी 1992 बैच के हैं)

1993 बैच के अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:

मैनम रघु रामी रेड्डी , संदीप एमएस पुरी, अरुण कुमार, नीरज कंसल, हरमीत सिंह नारंग, सुरेश कुमार, सुभाष अग्रवाल, विनायक चंद्र गुप्ता, अखिल कुमार खत्री, श्रीराम आर और नरेंद्र विश्वनाथ कुलकर्णी।