24th Day of Bhojshala Survey : भोजशाला में सर्वे का 24वां दिन, हाई कोर्ट के निर्देश पर विवादास्पद स्थल में प्रमाण तलाशे जा रहे!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : भोजशाला में आज रविवार को 24वें दिन भी एएसआई की टीम सर्वे के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 8 बजे भोजशाला परिसर में पहुंची। सर्वे टीम के साथ 27 मजदूर भी शामिल हुए। जहाँ दिनभर आज सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीम के साथ याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला में दाखिल हुए। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।
22 मार्च से हो रहे एएसआई के सर्वे अभियान में अभी तक कई तरह की कार्रवाई की गई। लेकिन, 45 दिन में हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करना है, इसलिए एएसआई की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही। भोजशाला में सर्वे के अलावा टीम मांडव में रखी उस सामग्री को भी देखने गई, जो भोजशाला परिसर से निकली थी।
सर्वे टीम के साथ शामिल किए गए हिंदू और मुस्लिम पक्ष के प्रतिनिधि रोज मीडिया के सामने अपने पक्ष में तर्क देकर यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि विवादास्पद परिसर उनके समाज से जुड़ा स्मारक है। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने भी एक याचिका पर हाई कोर्ट को निर्देश दिए हैं कि एएसआई की रिपोर्ट पर जब तक कोई कार्रवाई न की जाए, तब तक सुप्रीम कोर्ट उस रिपोर्ट का अवलोकन न कर ले।