25 Thousand Fine : ग्रीन बेल्ट पर बैनर-पोस्टर लगाने पर नगर निगम ने आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट पर 25 हजार फाइन किया!

जानिए, कहां बैनर-पोस्टर लगाने पर यह कार्रवाई की गई!

142

25 Thousand Fine : ग्रीन बेल्ट पर बैनर-पोस्टर लगाने पर नगर निगम ने आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट पर 25 हजार फाइन किया!

Indore : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर झोन क्रमांक 8 के भवन अधिकारी गीतेश तिवारी एवं एआरओ अभय त्रिपाठी ने ग्रीन बेल्ट पर अनधिकृत रूप से बैनर, पोस्टर लगाने पर आकाश इंस्टिट्यूट पर 25 हजार का स्पॉट फाइन किया।

IMG 20241026 WA0019

उपायुक्त राजस्व/रिमूवल लता अग्रवाल ने बताया कि निगम आयुक्त के निर्देश पर में भवन अधिकारी गीतेश तिवारी झोंन क्रमांक 8 एवं सहायक राजस्व अधिकारी अभय त्रिपाठी द्वारा की गई। इस कार्रवाई में झोन क्रमांक 8 के अंतर्गत बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने वार्ड 37 स्कीम नंबर 94 सर्विस लेन पर स्थित ग्रीन बेल्ट पर आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा अधिकृत फर्म डिजाइन गुरु द्वारा अवैध/अनधिकृत रूप से बैनर/पोस्टर लगाए गए।

इस पर मध्य प्रदेश राजपत्र क्रमांक 132 दिनांक 28/03/2017 मध्यप्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 में प्रवृत्त नियमों और प्रावधानों के उल्लघंन की श्रेणी में आने पर फर्म डिजाइन गुरु, आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट गीता भवन पर 25 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।