27th Day of Bhojshala Survey : भोजशाला के सर्वे में किस तरह के प्रमाण मिले, ASI ने कोई संकेत नहीं दिए!

दोनों पक्षों के अपने-अपने दावों का कोई साइंटिफिक प्रमाण नहीं!

400

27th Day of Bhojshala Survey : भोजशाला के सर्वे में किस तरह के प्रमाण मिले, ASI ने कोई संकेत नहीं दिए!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

 

Dhar : भोजशाला में आज बुधवार को एएसआई के सर्वे का 27वां दिन है। एएसआई की टीम सर्वे के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 7:52 बजे भोजशाला परिसर पहुंची। सर्वे टीम के साथ मजदूर भी शामिल हुए। आज दिनभर सर्वे का कार्य किया जाएगा। सर्वे टीम के साथ याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला में दाखिल हुए। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात किया है।

IMG 20240417 WA0012

बीते 26 दिनों के दौरान सर्वे को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष में काफी विरोधाभासी स्थितियां बनी। इस बीच मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में सर्वे बंद करने के लिए याचिका भी लगाई। लेकिन, अदालत ने इसे मंजूर नहीं किया। सर्वे में शामिल मुस्लिम पक्ष के प्रतिनिधि अब्दुल समद ने भी अपनी आपत्तियों से मीडिया को अवगत कराया।

दूसरी तरफ हिंदू पक्ष ने बार-बार इस बात का दावा किया कि सर्वे का नतीजा उनके पक्ष में रहेगा। लेकिन, एएसआई ने अभी तक कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया, जो इस बात को प्रमाणित करें कि अंदर जो सर्वे चल रहा है उसमें किस तरह के प्रमाण सामने आए हैं। हाई कोर्ट के मुताबिक एएसआई को 45 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। अब देखना यह है कि एएसआई का सर्वे कितने दिन और चलता है।