28th Day of ASI Survay : भोजशाला के सर्वे में क्या निकल रहा, यह हिंदू-मुस्लिम प्रतिनिधियों ने बताया!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : भोजशाला में एएसआई सर्वे का आज गुरुवार को 28वां दिन है। एएसआई की टीम सर्वे आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 8 बजे भोजशाला परिसर में पहुंच गई। सर्वे टीम के साथ उनके सहयोगी मजदूर भी शामिल हुए। टीम के साथ याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला परिसर में गए। पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के आसपास बल तैनात किया है।
हिन्दू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला के गर्भगृह, उत्तर और दक्षिण दिशा में सर्वे का काम हुआ है, कुछ ऐसे अवशेष भी निकले है जो भोजशाला में आक्रमण की दास्तां कह रहे हैं कि किस प्रकार भोजशाला को तोड़ा गया और आक्रमण हुआ था। ऐसे अवशेष भी निकले हैं, जो जांच का विषय है। जांच में सच सामने आएगा ओर सिद्ध होगा कि यह भोजशाला है।
उन्होंने यह भी कहा कि भोजशाला और उसके 50 मीटर के दायरे में अभी लगभग 40% काम हुआ, जिससे लगता है सर्वे पुरा होने में अभी और समय लगेगा। हो सकता है कि ASI की टीम सर्वे के दिन बढ़ाने के लिए न्यायालय में मांग करे।
जहां गौतम बुद्ध की मूर्ति निकली, वहां खुदाई की गई
वही कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल समद ने कहा कि सर्वे की गति बुधवार को धीमी रही। रामनवमी के चलते आधे दिन के बाद मजदूर रवाना हो गए थे। सर्वे के दौरान कुछ नहीं मिला। अब्दुल समद ने दावा किया कि 2 दिन पहले भोजशाला के अंदर से जहां गौतम बुद्ध जी की मूर्ति निकली थी वहां ओर पिछले हिस्से में खुदाई की गई है।