खजुराहो से लौट रहे 3 बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार, 2 घायल, एक की मौत

घायल जिला अस्पताल में भर्ती

706
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है जिसमें खजुराहो मंदिरों के दर्शन कर लौट रहे तीन बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए।

इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

●20 वर्षीय विक्की की मौत..

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले की बिजावर का है जहां 3 युवा (18 वर्षीय कल्लू कुशवाहा, 20 वर्षीय ताहिर और 20 वर्षीय विक्की खान) सोमवार को होली की पिकनिक मनाने खजुराहो गए हुए थे। देर शाम पिकनिक मनाकर लौट रहे थे तो रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें विक्की खान की मौत हो गई।

●घायल ने बताया आँखों देखा हाल..

घायल कल्लू कुशवाहा ने बताया कि खजुराहो से बिजावर लौटते समय रास्ते में वह सड़क हादसे का शिकार हो गए।

दरअसल उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें से 20 वर्षीय विक्की खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं कल्लू कुशवाहा और ताहिर गंभीर हैं जिन्हें देर रात जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की मानें तो उन्हें यह याद नहीं कि टक्कर किसने मारी।