

NIA के 3 IPS अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका, 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा आखिरकार भारत प्रत्यर्पित
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा की 18 दिन की हिरासत मिली, जिसे 10 अप्रैल, 2025 को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था, लेकिन कूटनीतिक पैंतरेबाजी के अलावा, NIA में तीन IPS अधिकारियों ने भी पूरे मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीम का नेतृत्व झारखंड कैडर के 1997 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी आशीष बत्रा कर रहे थे।आशीष बत्रा वर्तमान में NIA में IG के पद पर तैनात हैं। इस ऑपरेशन में उनकी सहायता जया रॉय (IPS: 2011) ने की। वे DIG के पद पर कार्यरत हैं और NIA में वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भी हैं। उनकी मौजूदगी ने टीम को कानूनी और मीडिया स्तर पर मजबूती दी।
तीसरे प्रमुख सदस्य प्रभात कुमार (IPS: 2019: CG) हैं, जिन्होंने अमेरिका में राणा की हिरासत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दिल्ली हवाई अड्डे से तिहाड़ जेल तक पूरे सुरक्षा अभियान का समन्वय किया । टीम ने अमेरिका में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद राणा को हिरासत में लिया और उसे दिल्ली ले आई।