गुजरात के हिम्मत नगर में रतलाम के 3 लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत

1814
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

गुजरात के हिम्मत नगर में रतलाम के 3 लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत

 

Ratlam : अहमदाबाद के पास हिम्मत नगर में हुए सड़क हादसे में रतलाम के 3 लोगों की मौत हो गई।रतलाम से अहमदाबाद उपचार कराने सैय्यद इकबाल अली (35) पत्नी शबनम बी (32) को लेकर अहमदाबाद के लिए शुक्रवार रात 10 बजे निकले थे, उनके साथ में उनकी रिश्तेदार शबनम बी (35) भी गई थी।

 

जिनके अहमदाबाद पंहुचने से पहले ही हिम्मत नगर के यहां उनकी कार को एक ट्राले ने टक्कर मार दी। इससे सैय्यद इकबाल व उनकी रिश्तेदार शबनम बी पति कालू की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी शबनम बी की उपचार के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई।जिनका शव सोमवार सुबह रतलाम लाया जाएगा।इस हादसे में कार ड्राइवर समद पिता अब्दुल शकूर निवासी कुंजडो का वास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अहमदाबाद में उपचार चल रहा हैं।