3 Senior Officers In DGP’s Race: कौन बनेगा कर्नाटक का अगला DGP

591
IPS

3 Senior Officers In DGP’s Race: कौन बनेगा कर्नाटक का अगला DGP

बेंगलुरु: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद के केंद्र में सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं। अब नई सरकार को राज्य में नया DGP नियुक्त करना है। इसके लिए फिलहाल तीन अधिकारी रेस में बताए जा रहे हैं। सबसे बड़ा दावा प्रदेश के सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी आलोक मोहन का है। आलोक मोहन 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं और प्रदेश में सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं।माना जा रहा है कि वे इस रेस में सबसे आगे हैं और उनके DGP बनने की सबसे ज्यादा संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु सिटी पुलिस के कमिश्नर रहे भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी कमल पंत भी इस रेस में हैं। इसके अलावा एक और नाम सामने आ रहा है वह है सी एच प्रताप रेड्डी का, वे भी इस रेस में आगे हैं। वे 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं और इसी साल जनवरी में ही DGP रैंक में पदोन्नत हुए हैं।