किसानों से राजस्व वसूली टार्गेट अधूरा, ENC नाराज,11 मुख्य अभियंताओं को नोटिस

अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी, CR में भी उल्लेख

262

किसानों से राजस्व वसूली टार्गेट अधूरा, ENC नाराज,11 मुख्य अभियंताओं को नोटिस

भोपाल: जलसंसाधन विभाग के 11 मुख्य अभियंता किसानों से बकाया राजस्व की लक्ष्य के अनुरुप वसूली नहीं कर पाए है। इसको लेकर प्रमुख अभियंता विनोद देवड़ा ने नाराजगी जाहिर की है। सभी को नोटिस थमाया गया है। वसूली में पिछड़ने के लिए दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने और उनकी गोपनीय चरित्रावली में भी इसका उल्लेख करने को कहा गया है।

जलसंसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी किसानों को सिचाई के लिए दिए जा रहे पानी का राजस्व समय पर वसूल नहीं कर रहे है। इससे विभाग की राजस्व वसूली प्रभावित हो रही है और विभाग और विकास कार्य नहीं कर पा रहा है। जलसंसाधन विभाग के चंबल बेतवा कछार, भोपाल, गंगा कछार रीवा, नर्मदा ताप्ती कछार इंदौर, यमुना कछार ग्वालियर, जलसंसाधन विभाग नर्मदापुरम, बैनगंगा कछार सिवनी, जल संसाधन विभाग उज्जैन, राजघाट नगर परियोजना दतिया, धसान केन कछार सागर, , एमकेपीएमयू राजगढ़, एसएसव्ही एमयू इंदौर के मुख्य अभियंताओं को किसानों से राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरुप न किए जाने को लेकर प्रमुख अभियंता ने नोटिस जारी किया है। सभी को कहा गया है कि मार्च माह में लक्ष्य के अनुरुप वसूली न करने वाले संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का लक्ष्य व प्राप्ति का विवरण तैयार कर तीन दिन में विभागाध्यक्ष कार्यालय को देने को कहा गया था लेकिन आज तक यह नहीं दिया गया है।

राजस्व वसूली में बरती जा रही उदासीनता के विषय में शासन द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। सभी से अनुविभागवार सिचाई राजस्व का लक्ष्य और प्राप्ति का विवरण फिर तीन दिन में मांगा गया है। लक्ष्य के अनुरुप वसूली न होंने पर शासन के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध उनकी गोपनीय चरित्रावली में उल्लेख करने और अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने को कहा गया है।