Train Accident: कोरोमंडल ट्रेन हादसे में 30 यात्रियों की मौत और 300 घायल!

राहत और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंचीं, मदद की घोषणा!

1298

Train Accident: कोरोमंडल ट्रेन हादसे में 30 यात्रियों की मौत और 300 घायल!

-Balasore (Odisha) : बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े 7 बजे यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। इस बीच पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से टकरा गई। इस हादसे में 30 यात्रियों की मौत होने की आशंका है। हादसे में करीब 300 लोग घायल हुए हैं। अभी भी ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है। राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं।

कुछ घायल यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। रेल मंत्रालय के अनुसार करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं। यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं हुई। जब ट्रेन पटरी से उतरी तब पास की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी। उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये घटना hui है।

अधिकारियों ने कहा कि हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहानागा बाजार स्टेशन के पास हुआ। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के लिए जा रही थी। अधिकारियों ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

मदद की घोषणा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुआवजे की घोषणा की। वैष्णन ने ट्वीट किया ‘ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया ‘ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा बेहद पीड़ादायक है। NDRF की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और अन्य टीमें भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए जा रही हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुख्य सचिव और विकास आयुक्त को राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा है कि बालासोर के डीएम, आईजी और एसपी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 15 से ज्यादा फायर सर्विस यूनिटों को रवाना किया गया है। करीब 60 एंबुलेंस भी भेजी गई हैं। बालासोर और कटक के दो मेडिकल कॉलेज घायलों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डीजी फायर सर्विसेज को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया गया है।

ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत और बचाव अभियान जारी है। विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार बालासोर के कलेक्टर को सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

Delhi Expressway: आगरा नेशनल हाईवे से जुड़ा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे लिंक रोड!