cataracts के 30 हजार ऑपरेशन होंगे निःशुल्क, 6 महीने तक लगेगा शिविर
देश में 20 लाख लोगों की निःशुल्क ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति लौटाई!
Ratlam : गुजरात के राजकोट में स्थित श्री रणछोड़ दास जी बापू चेरीटेबल हॉस्पिटल द्वारा मोतियाबिंद के 30 हजार ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। ऑपरेशन आधुनिक फेको मशीन से होंगे और सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस भी निःशुल्क लगाए जाएंगे। ऑपरेशन के दौरान भोजन, चाय, नाश्ता, दवाई, चश्मा सहित सभी खर्च ट्रस्ट ही वहन करेगा। यह जानकारी श्री रणछोड़दास जी बापू चेरीटेबल हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई वसाणी ने दी।
प्रवीण भाई ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए धार जिले के पिटगारा, बदनावर में रेस्ट हाउस के सामने जेटीपी सरदार पटेल हॉस्पिटल में शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह शिविर 19 मार्च, 2024 तक चलेगा।
रोज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 50 से अधिक सेवादारों की टीम के साथ 12 से अधिक डॉक्टर ऑपरेशन करेंगे। 1 दिन में अधिकतम 360 तक ऑपरेशन हो सकेंगे। शिविर अवधि में 30 हजार ऑपरेशन का लक्ष्य है। अगर मरीज बढ़ते हैं तो यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। शिविर में पूरे मध्यप्रदेश के मरीज लाभ ले सकते हैं।
World Sight Day 2023: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए करें डॉक्टर के बताए ये खास व्यायाम
साथ ही ऑपरेशन के दौरान प्रत्येक मरीज को 4 समय का भोजन, नाश्ता, शुद्ध देशी घी का हलवा दिया जाएगा। ऑपरेशन के बाद 24 घंटे मरीज को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। आपरेशन के बाद मरीज को 1 कंबल, 1 साड़ी, 2 किलो चावल, 1किलो गेहूं का आटा, आधा किलो मीठी बूंदी तथा किराए के लिए 100 रुपए नकद भी प्रदान किए जाएंगे। शिविर के लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं।
वसाणी के अनुसार फेको मशीन से सिर्फ ऑपरेशन करने में ही कम से कम 20 हजार रुपए तक का खर्च आता है। पूरे देश में अब तक करीब 20 लाख गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति लौटाई जा चुकी है।
इन मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
ट्रस्ट से जुड़े मणीन्द्र तिवारी ने बताया कि पंजीयन के लिए शाम 7 से रात 9 बजे तक अर्चना केमिस्ट स्टेशन रोड पर अथवा मोबाइल नंबर 7999646262 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए 8866122267, 8460928508 एवं 9586308178 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Benefits of Beetroot: ये हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.