MP के 5 वरिष्ठ IPS अफसर DG रैंक में नहीं पा सकेंगे Promotion, जानिए वजह

1270
IPS

MP के 5 वरिष्ठ IPS अफसर DG रैंक में नहीं पा सकेंगे प्रमोशन, जानिए वजह

भोपाल: मध्य प्रदेश के 5 वरिष्ठ IPS अफसर DG रैंक में प्रमोशन पाए बिना ही रिटायर हो जाएंगे। दरअसल पुलिस विभाग के प्रशासनिक ढांचे के अनुसार पद न बढ़ने के कारण यह पांचों अधिकारी पुलिस विभाग के शीर्ष वेतनमान पद तक नहीं पहुंच पाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 1989 बैच के सुशोभन बनर्जी और 1990 बैच के एडीजी बीबी शर्मा और अनुराधा शंकर सिंह और 1992 बैच के जी जनार्दन और श्रीनिवास राव एडीजी वेतनमान पर ही रिटायर हो जाएंगे। श्रीनिवास राव अगस्त 2023 और जी जनार्दन दिसंबर 2023 को रिटायर हो जाएंगे।

Also Read: Good Initiative: NTPC की बालिका सशक्तिकरण अभियान को लेकर कारगर पहल

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 31 जुलाई को स्पेशल डीजी के दो पद रिक्त होंगे। ये पद पवन कुमार जैन डीजी होमगार्ड और मुकेश जैन स्पेशल डीजी ट्रेनिंग के रिटायर होने पर खाली होंगे। पद खाली होने पर श्रीमती सुषमा सिंह एडीजी सीआईडी विजिलेंस तथा डॉ एस डब्ल्यू नकवी एडीजी नारकोटिक्स स्पेशल डीजी वेतनमान में पदोन्नत हो जाएंगे।

नकवी स्पेशल डीजी वेतनमान में केवल 1 महीने ही रह पाएंगे क्योंकि उनका अगस्त माह में ही रिटायरमेंट है। नकवी के रिटायरमेंट होने के बाद एडीजी एसटीएफ विपिन माहेश्वरी स्पेशल डीजी बनेंगे। वे भी 30 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे।

Also Read: Rahul Gandhi’s Statement : राहुल ने कहा ‘MP में कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी!’

माहेश्वरी के रिटायरमेंट होने पर उनकी ही बेच के एडीजी शिकायत और गृह मंत्री के ओएसडी अशोक अवस्थी स्पेशल डीजी बनेंगे। अवस्थी का रिटायरमेंट मई 2024 में है। इससे पहले ही सुशोभन बनर्जी, अनुराधा शंकर सिंह और बीबी शर्मा रिटायर हो जाएंगे।

Also Read: Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: अलग-थलग दिखाई देते सिंधिया!