5 Year Old Child Drowned in Pit : पाइप लाइन के लिए खोदे गड्ढे में 5 साल बच्चा डूबा!
Indore : पेयजल सप्लाय के लिए डाली जा रही पाइप लाइन के गड्ढे में गिरने से एक बालक की मौत हो गई। गड्ढे में पानी भरा होने से उसमें 5 साल के बच्चे के गिरने का किसी को पता नहीं चला। ढाई घंटे बाद जब बच्चे को निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। यह घटना नगर निगम के झोन क्रमांक 11 और वार्ड क्रमांक 54 के इदरीश नगर की है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने घटना पर दुख जताया और सारी गलती एजेंसी की बताई।
बताते हैं कि इसके पीछे ठेकेदार की लापरवाही है जिसके चलते 5 साल के बच्चे की खेलते वक्त नर्मदा पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे का शव निकाला गया। बच्चे के लापता होने पर परिजन उसे ढूंढते रहे। बारिश के कारण गड्ढे में पूरा पानी भरा हुआ था। लगभग 6 फीट इस गड्ढे को नर्मदा पाइप लाइन के काम के लिए खोदा गया था। सूचना के बाद निगम अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद से वहां के लोगों में आक्रोश नजर आया। यह पहली बार नहीं है इस तरह की लापरवाही देखी गई है।
अधीक्षण यंत्री (नर्मदा) संजीव श्रीवास्तव, झोनल अधिकारी नागेंद्र सिंह भदौरिया एवं पीएचई के अधिकारी तथा एलएनटी कंपनी के प्रतिनिधियों को तत्काल मौके पर जाने के लिए महापौर और निगम कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए मौके पर भेजा। महापौर और निगम कमिश्नर ने कहा कि घटना के दोषी व जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गड्ढा खोदने के बाद पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं करने वाली एजेंसी एलएनटी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के भी निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए।