Police Post at 56 Shop : 56 दुकान अब पुलिस की नजर में होगी, हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरा

कैमरों की रिकॉर्डिंग दो माह तक सुरक्षित रखी जाए, अन्यथा 20 हजार फाइन

860

Indore : खानपान के लिए देशभर में प्रसिद्ध 56 दुकान पर अब पुलिस चौकी खोली जाएगी। इससे यहां होने वाली बाइक चोरी व छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। चौकी का निर्माण अगले सप्ताह से निगम शुरू करेगा। पुलिस ने चौकी निर्माण वाली जगह का चयन कर लिया है। इसके बाद पूरे बाजार क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया जाएगा।

शहर में सराफा चाट चौपाटी और 56 दुकान खानपान के मामले में प्रसिद्ध हैं। दोनों स्थानों पर देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है। सराफा चाट चौपाटी से चंद कदम दूर सराफा थाना होने से पुलिस की सतत निगरानी बनी रहती है, जिससे वाहन चोरी की घटनाएं नहीं हो पाती, लेकिन 56 दुकान का मामला इससे जुदा है।

WhatsApp Image 2022 01 13 at 5.16.05 PM

56 दुकान पर आने वाले ग्राहकों की शिकायत रहती है कि कई बार यहां से बाइक चोरी हो जाती है। महिलाओं, युवतियों के साथ छेड़छाड़ होती है। दुकानों के बाहर विवाद की स्थिति बन जाती है। इन सब कारणों के चलते तुकोगंज थाना ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग थाने से होने लगी है। अधिकारियों ने 56 दुकान का निरीक्षण करने के साथ ही चोरी की घटनाओं को रोकने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

अधिकारियों ने 56 दुकान ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के दुकानदारों को कहा कि वे दुकानों के बाहर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाएं। इन कैमरों पर सतत निगरानी रखें, ताकि वे बंद नहीं रहें। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग दो माह तक सुरक्षित रखी जाए। पुलिस द्वारा रिकॉर्डिंग मांगी जाने पर उपलब्ध कराएं। ऐसा न होने पर दुकानदार पर 20 हजार रुपए का फाइन किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त जोन-3 धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि 56 दुकान क्षेत्र में शीघ्र ही पुलिस चौकी खोली जाएगी। इससे यहां वाहन चोरी व छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। समय-समय पर मार्केट में रूटीन चेकिंग की जाती है। चौकी पर एक चार का बल तैनात रहेगा।